उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,
उत्तराखंड में भारी बारिश का असर: इन चार जिलों में 14 अगस्त को स्कूल बंद


उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश और मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के चलते चार जिलों में कल 14 अगस्त को स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। पिथौरागढ़, ऊधम सिंह नगर, हरिद्वार और उत्तरकाशी जिलों के जिलाधिकारियों ने आदेश जारी कर कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
जिला प्रशासन ने बताया कि यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और सावधानी बरतें।