उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी में एक दिन में तीन संदिग्ध मौतें, बीएसएफ रिटायर्ड जवान समेत दो शवों का पोस्टमार्टम, एक मामले में जांच जारी

  • बीएसएफ रिटायर्ड जवान गंगा सिंह मेहता की अचानक मौत
  • ब्यूरा खाम निवासी हैप्पी कोहली की रहस्यमयी मृत्यु, जहर की आशंका
  • नवविवाहिता विनीता की संदिग्ध हालात में मौत

हल्द्वानी न्यूज़- शहर में सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया। मृतकों में एक बीएसएफ के रिटायर्ड जवान, एक निजी कंपनी कर्मचारी और एक महिला शामिल हैं। पुलिस ने दो शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है, जबकि एक मामले में मृतक के परिजनों के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है।

 

केस-1: बीएसएफ से रिटायर्ड जवान की मौत

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में सर्वसम्मति से पास हुआ UCC बिल, सीएम धामी बोले- राज्य ने रचा इतिहास

मूल रूप से शांतिपुरी नंबर-चार निवासी गंगा सिंह मेहता (48) बीएसएफ से सेवानिवृत्त थे और फिलहाल गायत्रीनगर शिवालिक विहार शीशमहल में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे। सोमवार सुबह वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। बेस अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक, उनकी मौत हार्ट अटैक से होना प्रतीत हो रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

 

केस-2: ब्यूरा खाम निवासी युवक की रहस्यमयी मौत

काठगोदाम के ब्यूरा खाम निवासी हैप्पी कोहली (29) जयपुर की एक निजी कंपनी में कार्यरत था। सोमवार तड़के वह घर लौटा और कुछ देर बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। पुलिस को प्रथम दृष्टया मामला जहरीला पदार्थ खाने का लग रहा है, हालांकि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा। युवक के पिता अर्द्धसैनिक बल में तैनात हैं और पश्चिम बंगाल से लौटने पर ही पोस्टमार्टम किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ संदिग्ध अवस्था में मिला चौकीदारी का शव, चेहरे पर वार, हत्या की आशंका

 

 

केस-3: महिला की मौत पर पति ने उठाए सवाल

रामपुर निवासी देवेंद्र मौर्या भगवानपुर में अपनी पत्नी विनीता (29) और ढाई माह के बेटे के साथ रहता है। देवेंद्र एक नाइट क्लब में सुरक्षा गार्ड है। रविवार रात विनीता की अचानक तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। विनीता की हाल ही में प्रसव के बाद तबीयत खराब थी और इलाज चल रहा था। मजिस्ट्रेट की निगरानी में पंचनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 153 अभ्यर्थियों को प्रदान किया नियुक्ति पत्र, इस साल शिक्षा विभाग में होगी बंपर भर्तियां

 

 

थानाध्यक्ष काठगोदाम पंकज जोशी के अनुसार, एक मामले में जहर खाने की आशंका है जबकि बाकी दोनों मौतें प्रारंभिक तौर पर हार्ट अटैक और स्वास्थ्य संबंधी कारणों से प्रतीत हो रही हैं। सभी मामलों में विस्तृत जांच जारी है।