उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी में युवकों ने पहनी उत्तराखंड पुलिस की वर्दी, रील बनाकर उड़ाया मजाक – SSP नैनीताल ने की सख्त कार्रवाई

हल्द्वानी न्यूज़- उत्तराखंड पुलिस की वर्दी पहनकर सोशल मीडिया पर रील बनाना दो युवकों को महंगा पड़ गया। हल्द्वानी और मुखानी के रहने वाले दो युवकों ने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर पुलिस वर्दी में वीडियो बनाकर अपलोड किया, जो वायरल हो गया। मामला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा की नजर में आते ही उन्होंने तुरंत सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

 

 

जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो में युवक उत्तराखंड पुलिस के निरीक्षक की वर्दी पहनकर एक्टिंग करते नजर आ रहे थे। वर्दी का इस प्रकार से दुरुपयोग न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि पुलिस की गरिमा को भी ठेस पहुंचाता है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में दर्दनाक हादसा: घास काटने गई महिला पर दरका पहाड़, मौके पर ही मौत

 

 

SSP के निर्देश पर कोतवाली हल्द्वानी प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश यादव द्वारा कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों की पहचान की गई। आरोपी युवकों के नाम दिनेश (निवासी हल्द्वानी) और दिव्यांश (निवासी मुखानी) बताए गए हैं। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने वर्दी स्थानीय बाजार से खरीदी थी और मनोरंजन के उद्देश्य से वीडियो बनाया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) सीएम हो तो ऐसा....डीजीपी की जांच के बाद धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल समेत पीआरओ और गनर पर मुकदमा दर्ज, युवक से मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल

 

 

पुलिस ने वीडियो को तुरंत सोशल मीडिया से हटवाया, उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई कर जुर्माना वसूला और दोनों से लिखित माफीनामा लिया गया। साथ ही भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी भी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ क्षेत्र में लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी को लालकुआँ पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

 

🔹 SSP नैनीताल का सख्त संदेश:

> “पुलिस की वर्दी सम्मान, अनुशासन और जिम्मेदारी का प्रतीक है। उसका मज़ाक उड़ाना या अनुचित उपयोग किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

 

📌 नैनीताल पुलिस मीडिया सेल ने भी स्पष्ट किया कि वर्दी के दुरुपयोग, पुलिस की छवि खराब करने या जनमानस में भ्रम फैलाने वाले किसी भी कृत्य पर तत्काल कठोर कार्रवाई की जाएगी।