उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- जिले में 14 अगस्त को स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद, मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट जारी

नैनीताल न्यूज़- भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 13 अगस्त 2025 की सुबह 09:30 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, जनपद नैनीताल में 14 अगस्त 2025 को भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना के मद्देनज़र “ऑरेंज अलर्ट” घोषित किया गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि जिले के विभिन्न इलाकों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा वर्षा के अतितीव्र से अत्यंत तीव्र दौर आने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, सगाई के कार्यक्रम से लौट रहे थे कार सवार , एक की मौत, पांच घायल

 

 

वर्तमान में जिले के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में कई स्थानों पर भारी वर्षा हो रही है, जिससे नदियों, नालों और गधेरों में जलस्तर बढ़ने तथा संवेदनशील स्थानों पर भू-स्खलन की आशंका बनी हुई है। ऐसे में जनपद में किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनज़र 14 अगस्त (गुरुवार) को जिले के सभी सरकारी, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) तथा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- एक और भ्रष्टाचारी गया सलाखों के पीछे, 4000 की रिश्वत लेते हुए आरटीओ कार्यालय में तैनात प्रशासनिक अधिकारी हुआ गिरफ्तार

 

 

यह आदेश उन आवासीय विद्यालयों पर लागू नहीं होगा, जहां शिक्षण और आवासीय सुविधा एक ही परिसर में उपलब्ध है। साथ ही शिक्षकों एवं कार्यालय स्टाफ को केवल अत्यंत आवश्यकता की स्थिति में विद्यालय बुलाने का निर्णय संबंधित प्रधानाचार्य ले सकेंगे। दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले शिक्षकों और स्टाफ को अनावश्यक रूप से विद्यालय न बुलाने के निर्देश भी दिए गए है।

यह भी पढ़ें 👉  (मौसम अपडेट) उत्तराखंड राज्य में कुछ दिन ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज...

 

 

मुख्य शिक्षाधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि सभी शैक्षणिक संस्थाएं और आंगनबाड़ी केंद्र इस आदेश का पालन करें। आदेश की अवहेलना की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।