उत्तराखण्डजॉब अलर्ट,

देहरादून -(भर्ती -भर्ती) समूह-ग के 223 पदों पर निकली भर्ती, करें आवेदन

  • अन्वेषक कम संगणक एवं सहायक सांख्यिकीय अधिकारी परीक्षा-2023

विज्ञापन प्रकाशन की तिथि

07 फरवरी, 2024

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि

28 फरवरी, 2024 (रात्रि 11.59.59 बजे तक)

परीक्षा शुल्क- Net Banking/Debit Card/ Credit Card द्वारा जमा करने की अंतिम तिथि

28 फरवरी, 2024 (रात्रि 11.59.59 बजे तक)

ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन / परिवर्तन करने की तिथि

01.

07 मार्च, 2024 से 16 मार्च 2024 (रात्रि 11.59. 50 बजे) तक

अति महत्वपूर्ण निर्देश :-

अभ्यर्थी अपने ऊर्ध्वाधर एवं क्षैतिज आरक्षण से सम्बन्धित धारित सभी श्रेणी / उप श्रेणी का अंकन ऑनलाइन आवेदन पत्र में अवश्य करें। आरक्षण का दावा न किये जाने की दशा में रिट याचिका (स्पेशल अपील) संख्याः 79/2010 राधा मित्तल बनाम उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग में मा० उच्च न्यायालय, नैनीताल द्वारा पारित आदेश दिनांक 08.06.2010 तथा विशेष अनुज्ञा याचिका (सिविल) नं० (एस) 19532/2010 में मा0 उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश के क्रम में अभ्यर्थी को आरक्षण का लाभ कदापि अनुमन्य नहीं होगा। अभ्यर्थी द्वारा आरक्षण एवं शैक्षिक अर्हता विषयक प्रमाणपत्र, ऑनलाइन आवदेन पत्र भरने की अन्तिम तिथि तक अवश्य धारित होने चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ मौलवी ने अश्‍लील वीडियो दिखाकर कई बच्चियों संग की गंदी हरकत, पांच से आठ साल की मासूमों को बनाता था शिकार

02.

अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर लें कि वह ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की अन्तिम तिथि अर्थात् दिनांक 28 फरवरी, 2024 तक विज्ञापन में वर्णित अनिवार्य शैक्षिक अर्हताएं एवं अन्य अर्हताएं अवश्य धारित करते हों। अभ्यर्थी की शैक्षिक अर्हता के सम्बन्ध में परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि (Result Declaration Date) वह मानी जायेगी जो अंक पत्र निर्गत होने की तिथि (Marksheet Issuing Date) हो। अतः अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर लें कि ऑनलाइन आवदेन पत्र के शैक्षिक अर्हता (Qualification Detail) के विवरण में (Result Declaration Date) के कॉलम में संबंधित शैक्षिक अर्हता के अंक-पत्र निर्गत होने की तिथि (Marksheet Issuing Date) का अंकन हो। विज्ञापन की शर्तानुसार वांछित अर्हताओं की पुष्टि न होने पर अभ्यर्थी का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जायेगा, जिसकी जिम्मेदारी पूर्णतः अभ्यर्थी की होगी। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने के पूर्व विज्ञापन में वर्णित समस्त निर्देशों का भली-भांति अध्ययन

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रहलाद सिंह मीणा ने किए 21 उपनिरीक्षकों के ट्रांसफर, जाने किसे कहां मिली तैनाती

03.

कर लें तथा ऑनलाइन आवेदन पत्र को सही-सही भरें। अपूर्ण आवेदन पत्र किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किये जायेंगे तथा अभ्यर्थी का अभ्यर्थन स्वतः ही निरस्त समझा जायेगा। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने हेतु अन्तिम तिथि की प्रतीक्षा न करें, बल्कि उससे पूर्व ही अपना ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बनभूलपुरा हिंसा के 2 वांटेड सहित 10 और गिरफ्तार, दो जरिकेन में नौ लीटर पेट्रोल मिला

04.

फर्जी प्रमाण पत्रों (शैक्षिक योग्यता/आयु/आरक्षण सम्बन्धी आदि) के आधार पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आयोग की समस्त आगामी परीक्षाओं से अधिकतम 05 वर्षों के लिए प्रतिवारित (DEBAR) कर दिया जायेगा।