अंतरराष्ट्रीयउत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,जन-मुद्देनैनीताल न्यूज़, nanital news,मनोरंजनराजनीतिराष्ट्रीयहल्द्वानी

रामलीला मंचन के दूसरे दिन तड़िका वध रहा आकर्षण का केंद्र।

लालकुआं।

आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वाधान में नगर के अम्बेडकर पार्क में क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा आयोजित रामलीला के दूसरे दिन स्थानीय कलाकारों द्वारा भव्य मंचन किया गया। जिसमें ताड़का वध का  कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।

दूसरे दिन की लीला का विधिवत शुभारंभ तराई केंद्रीय वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बांगरी, डॉली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवीन पवार, टांडा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूप नारायण गौतम ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - पहाड़ के लोगों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अश्लील व अभद्र टिप्पणी करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, पुलिस ने यहाँ से किया गिरफ्तार

  सोमवार को वार्ड नंबर एक के अम्बेडकर पार्क में आयोजित श्रीरामलीला के दूसरे दिन का शुभारंभ तराई केंद्रीय वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बांगरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी ने अपने सारे सुखों को त्याग कर मानव कल्याण के लिए वनवास को स्वीकार किया उसी प्रकार जनता को भी गरीब लोगों के विकास के लिए कार्य करने होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद टांडा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूप नारायण गौतम और डॉली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवीन पवार ने क्षेत्रवासियों से अपील की वह राम के आदर्शों को आत्मसात करते हुए एक आदर्श समाज की स्थापना में अपनी भागीदारी निभाये। दूसरे दिन क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा ताड़का वध सहित विभिन्न कार्यक्रम कर क्षेत्रवासियों को ओतप्रोत कर दिया। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बीसी भट्ट ने नगरवासियो से राम यज्ञ में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  राशिफल - आज मेष, सिंह और तुला राशि वालों को मिल सकती है बड़ी उपलब्धि, पढ़ें दैनिक राशिफल

संचालन पूरन सिंह रजवार ने किया, इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बी सी भट्ट, डिप्टी रेंजर मनोज जोशी, नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह, पूर्व चेयरमेन राम बाबू मिश्रा कैलाश पंत, हेमंत नरूला, पूरन रजवार, भुवन पांडे, बॉबी संभल, प्रमांशु श्रीवास्तव, संजय जोशी व धन सिंह बिष्ट सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- राज्य के स्कूली बच्चो के बैग का बोझ कम करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने नई पहल शुरू करते हुए 'बैग फ्री डे' लागू करने का लिया निर्णय, वर्ष में इतने दिन रहेगा ‘बैग फ्री डे’