उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून- पहाड़ से लेकर मैदान तक बदला मौसम का मिज़ाज, आज इन जिलों में बारिश के आसार

  • उत्तराखंड में मौसम का बदला मिज़ाज: कई जिलों में बारिश के आसार, प्रशासन अलर्ट मोड में 🌦️

देहरादून न्यूज़- उत्तराखंड में मानसून दस्तक देने को तैयार है और पहाड़ से मैदान तक मौसम का मिज़ाज लगातार बदल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के अधिकांश जिलों में आज बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन सतर्क है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ युवक ने मां को वीडियो कॉल कर कहा, 'मां मैं आत्महत्या कर रहा हूं' मुझे तलाशने की कोशिश मत करना', और कॉल काट कर हो गया लापता, पुलिस तलाश में जुटी

 

 

देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जैसे मैदानी जिलों में दिन चढ़ते-चढ़ते उमस बढ़ सकती है, जबकि दोपहर बाद मौसम करवट लेगा और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रेम प्रसंग में धोखा मिलने से युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या।

 

 

 

गढ़वाल मंडल के चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और टिहरी जिलों में भी आकाशीय बिजली के साथ बारिश के आसार हैं। खासकर बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम की यात्रा कर रहे यात्रियों को मौसम की स्थिति के अनुसार ही अपनी यात्रा निर्धारित करने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ अपने बेटे से मिलने जा रही मामी पर भांजे ने किया जानलेवा हमला, बचाने आए तीन बेटे हुए जख्मी, पढ़ें पूरा मामला

 

 

पौड़ी और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में स्थानीय प्रशासन ने संवेदनशील स्थानों पर चौकसी बढ़ा दी है, ताकि भूस्खलन या जलभराव जैसी किसी आपदा से समय रहते निपटा जा सके।