UKPSC SI Result 2025: उत्तराखंड पुलिस दरोगा भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, देखें कैटेगरीवार कटऑफ और आगे की प्रक्रिया


देहरादून न्यूज़- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने पुलिस सब इंस्पेक्टर (SI), गुल्मनायक और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी भर्ती परीक्षा 2024-25 का परिणाम घोषित कर दिया है। अभ्यर्थी अपना परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
आयोग ने रिजल्ट के साथ ही कैटेगरीवार कटऑफ मार्क्स भी जारी किए हैं।
—
📊 UKPSC SI Cut Off 2025 (मुख्य श्रेणियां)
उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस)
यूआर (UR): 205.66
ईडब्ल्यूएस (EWS): 201.85
ओबीसी (OBC): 198.80
एससी (SC): 174.14
एसटी (ST): 189.39
उपनिरीक्षक (अभिसूचना)
यूआर (UR): 201.60
ईडब्ल्यूएस (EWS): 195.24
ओबीसी (OBC): 194.99
एससी (SC): 167.78
एसटी (ST): 186.34
गुल्मनायक (पुरुष – PAC/IRB)
यूआर (UR): 190.16
ईडब्ल्यूएस (EWS): 185.33
ओबीसी (OBC): 186.34
एससी (SC): 160.67
एसटी (ST): 177.45
📝 कब हुई थी परीक्षा?
इस भर्ती के लिए शारीरिक मापदंड और दक्षता परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 12 जनवरी 2025 को आयोजित हुई थी। इसके बाद 14 मई 2025 को दस्तावेज सत्यापन किया गया।
👮♂️ कितने पदों पर भर्ती?
गृह विभाग के अंतर्गत निकली इस भर्ती में कुल 222 पद हैं:
सब इंस्पेक्टर (नागरिक पुलिस एवं अभिसूचना): 108 पद
गुल्मनायक (पुरुष – PAC/IRB): 89 पद
अग्निशमन द्वितीय अधिकारी (पुरुष/महिला): 25 पद
🚑 चयन प्रक्रिया: आगे क्या होगा?
लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के बाद अब उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा। इसमें चयनित उम्मीदवारों की शारीरिक फिटनेस और स्वास्थ्य की जांच की जाएगी।
ध्यान देने योग्य बात है कि शारीरिक माप परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा पहले ही क्वालीफाइंग नेचर में हो चुके हैं। अब अंतिम मेरिट सूची लिखित परीक्षा के अंकों और मेडिकल में सफल उम्मीदवारों के आधार पर जारी की जाएगी।

