उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहाँ शादी के तीन महीने बाद नवविवाहिता प्रेमी संग फरार, ससुराल से गहने-नकदी भी ले गई… 50 हज़ार का इनाम घोषित

पिथौरागढ़ न्यूज़- उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नवविवाहिता शादी के महज़ तीन महीने बाद ही अपने प्रेमी संग फरार हो गई। हैरानी की बात यह है कि युवती जाते-जाते अपने ससुराल से लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने और नकदी भी ले गई। इस घटना के बाद ससुराल पक्ष सदमे में है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ दर्दनाक सड़क हादसे में 12 साल के बच्चे समेत दो की मौत, एक घायल

 

 

मामला 17 सितंबर की रात का बताया जा रहा है। नवविवाहिता ज्योति, अपने प्रेमी विक्रम सिंह खड़ायत के साथ घर से फरार हो गई। जब घरवालों ने उसकी खोजबीन शुरू की तो कमरे से एक प्रेम पत्र मिला। पत्र में ज्योति ने प्रेमी के साथ नया जीवन शुरू करने की इच्छा जाहिर की थी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) इस विभाग में अधिकारियों के तबादले।

 

 

घरवालों ने जब अलमारी और बाकी जगहों की जांच की तो पता चला कि घर में रखे लाखों रुपये के गहने और नकदी भी गायब हैं। इसके बाद परिवार ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

 

 

पुलिस ने फरार जोड़े की तलाश तेज कर दी है और किसी भी तरह की जानकारी देने वाले को 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है। इस सनसनीखेज मामले ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। लोग अब सवाल उठा रहे हैं कि जब युवती को प्रेमी के साथ ही जाना था तो उसने शादी क्यों की?

यह भी पढ़ें 👉  टांडा जंगल फिर बना हत्या का अड्डा: युवक की गला दबाकर हत्या, शव पर डाली गई चादर

 

 

इस पूरे घटनाक्रम से जहां ससुराल वाले आहत हैं, वहीं क्षेत्र के लोग भी हैरान और अचंभित हैं।