उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड : यहाँ सरेआम लाठी-डंडों से कार सवार युवक की करी बेरहमी से पिटाई, हुआ Video वायरल, पढ़े पूरी खबर।

रुड़की न्यूज़– उत्तराखंड के रुड़की में कार में सवार युवक की सरेआम लाठी-ठंडो से पिटाई की वारदात CCTV में कैद हो गयी। खतरनाक तरीके से हुए इस हमले और बेरहमी से मारपीट कि घटना के सीसीटीवी फुटेज का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये वारदात 26 मई रुड़की के भगवानपुर इलाके की बताई जा रही है । फिलहाल पुलिस मामले के छानबीन में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं- 3 दिन से लापता बिंदुखत्ता निवासी युवक की इस हालत में मिली लाश

जानकारी के मुताबिक चुड़ियाला गांव निवासी प्रियांशु अपने परिवार के साथ चुड़ियाला गांव स्थित चूड़ामणि मंदिर में दर्शन को गए थे। जहां पर कुछ लोगों ने उसके ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में प्रियांशु घायल हो गया, पीड़ित ने इस मामले में भगवानपुर थाना पुलिस को तहरीर दी है, पुलिस ने तहरीर के आधार पर दुष्यन्त, जतिन, रितिक और अभिषेक निवासी चुड़ियाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ- यहाँ विशालकाय भालू घुसने से मचा हड़कंप, देखे वीडियो

बताया गया है कि पुरानी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है, तहरीर के आधार पर 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, तमाम पहलुओं पर जांच करते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(अच्छी खबर) यहाँ सीएम धामी ने मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के प्रथम चरण की धनराशि जारी की