उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड- आज भी देहरादून सहित इन चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, एहतियात बरतने की सलाह

  • बागेश्वर जनपद में भी एक से दो दौर हो सकती भारी से बहुत भारी वर्षा
  • मौसम विभाग ने बागेश्वर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया, एहतियात बरतने की सलाह

देहरादून न्यूज़– प्रदेशभर में मानसून की वर्षा का दौर अभी जारी रहेगा। शुक्रवार को बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है जिसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

 

साथ ही देहरादून, चमोली व नैनीताल जनपद में कहीं-कहीं तेज वर्षा संभव है। इन तीन जनपदों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ चलते रोपवे की अचानक टूटी बैरिंग, हवा में लटकी 13 जिंदगियां, एक घंटे तक अटकी रही सांसें, ऐसे बची जान।

 

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पर्वतीय क्षेत्रों में आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, चंपावत व टिहरी जनपद में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम गति अथवा गरज के साथ वर्षा हो सकती है।

 

गुरुवार को शहर के रायपुर, सहस्रधारा, हरिद्वार बाईपास, जाखन, एफआरआइ क्षेत्र में दोपहर दो से चार बजे के बीच रुक-रुककर तेज वर्षा हुई। इस दौरान करनपुर क्षेत्र में 40.मिमी, झाझरा में 38.3 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(भर्ती-भर्ती) सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, समूह ‘ग’ के 645 पदों पर आई भर्ती

 

अन्य मैदानी क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदल रहा, बादलों के बीच गर्मी व उमस ने बेहाल किया। जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में बीती रात को अधिकांश स्थानों पर वर्षा हुई। देहरादून व आसपास के मैदानी इलाकों में पूर्वाह्न व अपराह्न को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहे।

 

दून का अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 32.4 व 26.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया। मसूरी, ऋषिकेश, हरिद्वार व आसपास के मैदानी इलाकों में दोपहर को तेज बौछारें पड़ी और कुछ देर बाद धूप खिलने से उमस में इजाफा हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बनभूलपुरा हिंसा के मास्टर माइंड को हाई कोर्ट से बड़ी राहत, 2.44 करोड़ रुपये की वसूली के नोटिस पर रोक

 

 

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि शुक्रवार को बागेश्वर जनपद में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। देहरादून, चमोली, नैनीताल में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है।