उत्तराखंड- यहाँ बाइक सवार बदमाशों ने सड़क पर आइसक्रीम खा रहे होटल कारोबारी को मारी गोली, गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर

उत्तरी हरिद्वार के खड़खड़ी में सरेराह मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने आइसक्रीम खा रहे रोहतक हरियाणा निवासी होटल कारोबारी पर गोलियां चला दीं। दो गोली लगने से कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई।
घायल अवस्था में कारोबारी को भूमानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार, घटना सोमवार की शाम करीब छह बजे की है। खड़खड़ी में कैलाश गली के बाहर एक युवक अपने साथी के एक ठेली के पास खड़े होकर आईसक्रीम खा रहा था। इसी बीच सूखी नदी की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। एक गोली युवक के हाथ और दूसरी पीठ में लगी। युवक लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
पुलिस की जांच में सामने आाय है कि गोली लगने से घायल अरुण ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उत्तरी हरिद्वार में ही चेतन ज्योति आश्रम के पास खन्ना रेजिडेंसी होटल लीज पर लिया है। करीब एक साल के लिए लीज पर लिए गए होटल का संचालन करने के लिए अरुण अपने दोस्त के साथ यहीं रह रहा है।
बिना नंबर प्लेट की बाइक पर आए थे बदमाश
वारदात को अंजाम देने आए बदमाश बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर पहुंचे थे। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दूधाधारी चौक की तरफ से होते हुए फरार हो गए। आरोपी मुखिया गली के पास सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं।
घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। पुलिस-सीआईयू की अलग-अलग टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। – प्रमेंद्र सिंह डोबाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार
