उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड- लापरवाह चिकित्सकों पर गिरी गाज, सरकारी अस्पतालों के 158 डॉक्टर बर्खास्त, रिक्त पदों पर जल्द होगी भर्ती

देहरादून न्यूज़- उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आई है। स्वास्थ्य विभाग ने गैरहाजिर चल रहे 158 डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया है। डॉक्टरों की अनुपस्थिति के चलते प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही थी।

आम जनता इलाज के लिए दर-दर भटक रहे थे। राज्य सरकार ने डॉक्टरों की बर्खास्तगी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्यो के लिए 60 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी होंगे सम्मानित

गैरहाजिर चल रहे डॉक्टर बर्खास्त

स्वास्थ्य विभाग ने जिन डॉक्टरों को बर्खास्त किया है। उनमें से 60 चिकित्सकों ने कभी नौकरी ज्वाइन नहीं की। 39 डॉक्टर परिवीक्षा अवधि से ही गायब हो गए और विभाग को किसी प्रकार की कोई सूचना देने की जहमत नहीं उठाई। जबकि 59 चिकित्सक बिना बताए गायब हो गए। जिसके कारण प्रदेश के विभिन्न सरकारी चिकित्सालयों में मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) यहाँ चल रहे अवैध बस अड्डे की शिकायत पहुंची जिलाधिकारी के पास, जिलाधिकारी ने RTO को दिए यह निर्देश

इस संबंध में एक सूची भी जारी की गई है। जिसमें टिहरी, गढ़वाल और चमोली जिल के 13-13 चिकित्सक, पौड़ी गढ़वाल के 10, हरिद्वार के 6, अल्मोड़ा जिले के 12, उधमसिंह नगर के 21, पिथौरागढ़ के 5, देहरादून और बागेश्वर के 9 और नैनीताल, चम्पावत व उत्तराकाशी के 11-11 चिकित्सकों के नाम शामिल है। इसके अतिरिक्त भी अलग- अलग अस्पताल के लापरवाह डॉक्टरों की सेवा समाप्त कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ गंगा में डूबा हरियाणा का युवक, अपने छह दोस्तों के साथ आया था घूमने

स्वास्थ्य विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है। आम जनता को उचित स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना हमारा एकमात्र उद्देश्य है। सरकार जल्द ही चिकित्सकों के रिक्त पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगी।