उत्तराखण्डक्राइमगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ बदमाशों के हौसले बुलंद, बीच बाजार महिला के गले से छीनी चेन, फायरिंग की भी सूचना

हरिद्वार न्यूज़- मॉर्निंग वॉक पर गई महिला से एक बाइक पर सवार दो युवकों ने चेन झपट ली। यह देख एक व्यापारी ने आरोपियों का पीछा किया तो बदमाशों ने व्यापारी पर फायरिंग कर दी। गनीमत रही की गोली व्यापारी की नहीं लगी।

यह घटना हरिद्वार में मंगलवार सुबह गठित हुई है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। आसपास लगे सीसीटीवी को चेक किया जा रहा है। घटना ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के अवधूत मंडल आश्रम के पास की है जब आर्य नगर निवासी दीपिका मॉर्निंग वॉक करने के बाद अपने घर लौट रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ गाय की मौत के सदमे में किशोरी ने जान दी, परिवार में मचा कोहराम

तभी बदमाशों ने चेन झपट ली। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि महिला से जानकारी जुटाई जा रही है। आपको बता दें कि हरिद्वार में दो दिन पहले ज्वेलरी शोरूम में करोड़ों की डकैती हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ कांग्रेस को लगा एक और झटका, इस जिला पंचायत सदस्य ने दिया पार्टी से इस्तीफा

पुलिस डकैती का मामला अभी सुलझा भी नहीं पाई थी कि एक ओर अपराध सामने आ गया है। ज्वेलरी शोरूम में डकैती के बाद से व्यापारियों में काफी आक्रोश था। हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि डकैतों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(बड़ी खबर) यहाँ तहसील दिवस में कागजों के साथ पैसे लेकर तहसीलदार के पास पहुंचा युवक, जमकर हुआ हंगामा, रिश्वत देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

दावा किया है कि ज्वेलरी शोरूम में डकैती करने वाले डकैतों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बताया कि पुलिस की कई टीमें पड़ोसी राज्यों में भी दबिश दे रही है। पुलिस को कई अहम सुराग भी हाथ लगे हैं।