उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल दुग्ध संघ के सभी कर्मचारी एवं अधिकारियों को तेजी के साथ कार्य करने के दिए टिप्स, सबसे अधिक दूध की बिक्री करने पर दुग्ध संघ अध्यक्ष बोरा एवं प्रभारी विपणन हुए सम्मानित

लालकुआं न्यूज़- नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने जनपद भर के उपार्जन और मार्केटिंग के अधिकारियों की बैठक करते हुए जहां पूरे जनपद में गुणवत्ता युक्त दूध एवं दुग्ध पदार्थ समय पर पहुंचाने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए, वहीं प्रदेश में सबसे अधिक दूध तथा दुग्ध पदार्थ की बिक्री करने पर नैनीताल दुग्ध संघ को मिले सम्मान पर खुशी जाहिर करते हुए दुग्ध संघ अध्यक्ष और मार्किंग प्रभारी को सम्मानित किया गया।

 

यहां उत्तराखंड प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित जिले भर के मार्केटिंग और उपार्जन अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए दुग्ध संघ अध्यक्ष तथा यूसीडीएफ के प्रशासक मुकेश बोरा ने कहा कि नैनीताल दुग्ध संघ के उपार्जन एवं मार्केटिंग से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी अपने कार्य में और तेजी लाते हुए नैनीताल दुग्ध संघ को शिखर पर बनाए रखने के लिए जी तोड़ मेहनत जारी रखें, उन्होंने प्रदेश के सभी दुग्ध संघों में सबसे अधिक दूध एवं दुग्ध पदार्थों की बिक्री नैनीताल दुग्ध संघ द्वारा करने पर खुशी का इजहार किया, इसके लिए उन्होंने नैनीताल दुग्ध संघ के सभी कर्मचारी एवं अधिकारियों की बराबर की भागीदारी सुनिश्चित होने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड कांग्रेस में इस्तीफों का दौर खत्म नही हो रहा है, अब कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने पार्टी से दिया इस्तीफा

 

 

इस मौके पर दुग्ध संघ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दुग्ध संघ के प्रभारी विपणन संजय भाकुनी और दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा को बुके देकर एवं शाल ओढाकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- जिला प्रशासन द्वारा खुले में कूड़ा जलाने पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद कूड़े में लगाई आग, अब हुई ये कार्यवाही

 

बैठक के पश्चात पत्रकारों से वार्ता करते हुए दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि नैनीताल दुग्ध संघ विकास के क्षेत्र में उत्तरोत्तर कार्य कर रहा है, जिसके परिणाम भी सामने आ रहे हैं, उन्होंने कहा कि जल्द ही नैनीताल दुग्ध संघ श्वेत क्रांति के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करेगा, उन्होंने इस दौरान कुछ लोगों पर दुग्ध संघ की साख गिराने का आरोप लगाते हुए उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने का ऐलान किया, उन्होंने कहा कि कुछ विकास विरोधी तत्व नैनीताल दुग्ध संघ को पीछे करने की जुगत में लगे हुए हैं परंतु वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- मौसम विभाग ने आज से 1 जून तक ऑरेंज और यलो अर्लट जारी किया।

 

इस अवसर पर नैनीताल दुग्ध संघ के सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा, कारखाना प्रबंधक हरीश चंद्र आर्य, प्रभारी वित्त उमेश पठालनी, प्रभारी प्रशासन /विपणन संजय सिंह भाकुनी, प्रभारी पी एंड आई सुभाष बाबू, सहायक प्रबंधक स्टोर मोहन चंद्र जोशी, प्रभारी गुणनियंत्रण हिम्मत सिंह पडियार, प्रभारी ए.एच रमेश मेहता, प्रभारी स्टोर खलील अहमद, प्रभारी एमआईएस भुवन सनवाल, प्रखर शाह, दिनेश कुलौरा, राजू रैकवाल, महिला डेरी सहायकप्रबंधक गीता ओझा समेत जिले भर से आए अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।