उत्तराखण्डकुमाऊं,खेल

हल्दूचौड़- मेजर ध्यानचंद सिंह की जयंती में जीजीआईसी दौलिया की छात्राओ ने विभिन्न खेलों का किया आयोजन

हल्दूचौड़ न्यूज़-  जीजीआईसी दौलिया में प्रधानाचार्या डॉ० भारती नारायण भट्ट जी की अध्यक्षता में National sports Day मेजर ध्यानचंद सिंह हॉकी के जादूगर के जन्मदिवस के अवसर में छात्राओ द्वारा विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ अनियंत्रित होकर पलटी कार, कार में सवार चार लोग हुए घायल

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में गौरव फुलारा खेल प्रेमी ने छात्राओं के समक्ष खेल की उपयोगिता बताई व छात्राओं को खेल क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया । प्रधानाचार्या व मुख्य अतिथि द्वारा खेल प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं को पुरस्कृति किया एवं बधाई दी। कार्यक्रम का आयोजन क्रीडा प्रभारी विजयलक्ष्मी बगोरिया के द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में इस बार सामान्य से ज्यादा बरसेगा मानसून, अलर्ट मोड़ पर मौसम विभाग

 

 

कार्यक्रम में कल्पना जोशी, देवश्री मनराल, अभिलाषा कीर्ति, प्रियंका चम्याल, नीता भट्ट, ममता शर्मा, हेमा फुलारा आदि अध्यापिकाए मौजूद रही।