उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- यहाँ नहर में गिरी कार, चार लोगों की मौत, तीन दिन पहले जन्मा मासूम भी डूबा

हल्द्वानी न्यूज़– हल्द्वानी में बुधवार सुबह से हो रही मूसलधार बारिश ने शहर का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश के चलते शहर के अधिकतर बरसाती नाले उफान पर आ गए हैं। फायर ब्रिगेड ऑफिस के पीछे बहने वाली नहर में एक कार बहाव की चपेट में आ गई।

 

वही एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि कार में कुल सात लोग सवार थे, कार में सवार महिला की जहां जान बच गई वहीं उसका तीन दिन पहले जन्मा बच्चा नहीं बच सका, उसके पति की भी मौत हो गई। इस घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हुई है। और तीन लोगों का उपचार चल रहा है। नहर का तेज बहाव होने के चलते कार बह गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- निकाय चुनाव को लेकर आई बड़ी अपडेट, नये आरक्षण के अनुसार होगा चुनाव, राज्य निर्वाचन आयोग ने आरक्षण की रिपोर्ट शासन को भेजी

 

शहर के अन्य क्षेत्र देवखड़ी, रक्सिया और कलसिया नाले में भी पानी का बहाव तेज़ है। इन क्षेत्रों में भी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (बड़ी खबर) यहाँ धरना देकर आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले का चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान, भाजपा विधायक सहित 150 पर मुकदमा दर्ज

 

 

ऋचा सिंह ने बताया कि नगर निगम की कई टीमें शहरभर में तैनात हैं और लगातार हालात पर नजर रखी जा रही है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए फायर सर्विस, पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमें भी अलर्ट मोड में हैं। शहरवासियों से अपील की गई है कि अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और नालों या तेज बहाव वाले इलाकों से दूरी बनाए रखें।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) यहां एक बार फिर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की गरजी JCB, अब भू माफिया भी रडार पर