उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड में आफत की बारिश: IMD का भारी वर्षा का अलर्ट, कई जिलों में रात से जारी बारिश

देहरादून न्यूज़- उत्तराखंड में मानसून की सक्रियता जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक घने बादलों का डेरा है और कई जगहों पर तीव्र वर्षा का सिलसिला चल रहा है। बुधवार को सुबह से बादल छाए रहने के बाद शाम को दून में झमाझम बारिश हुई।

 

 

बुधवार को जहां प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी था, वहीं अब मौसम विभाग ने गुरुवार को पूरे प्रदेश में भारी से बहुत भारी वर्षा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई स्थानों पर आकाशीय बिजली चमकने और तेज बारिश के दौर हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहां दोस्तों के साथ आग सेक रहे युवक को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी

 

 

इन जिलों में मची आफत

देर रात से कई जिलों में बारिश जारी है। बागेश्वर में लगातार वर्षा से 22 सड़कें मलबा आने के कारण बंद हो गई हैं। कई स्थानों पर पेड़ गिरने की घटनाएं हुई हैं। सरयू और गोमती नदी उफान पर हैं। मंडलसेरा और सेज, तहसील रोड इलाके में घरों में पानी घुस गया है। प्रशासन ने एहतियातन कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ- हल्दूचौड़ निवासी किशोरी की अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा बिंदुखत्ता का युवक, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

 

 

नैनीताल में भी रातभर बारिश जारी रही, जिससे शहर के आधे हिस्से में बिजली गुल है। झील से पानी की निकासी का काम जारी है। रुद्रपुर में रात से रुक-रुककर हल्की और तेज बारिश हो रही है, जबकि पिथौरागढ़ में तेज बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित है।

यह भी पढ़ें 👉  राशिफल- आज मिथुन, वृषभ और कर्क राशि वालों की पद प्रतिष्ठा में होगी वृद्धि, जाने बाकी राशि वालों का हाल, पढ़ें दैनिक राशिफल

 

 

IMD का पूर्वानुमान

कुमाऊं में भी मध्यम बारिश के दौर दर्ज किए गए। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, गुरुवार को पूरे प्रदेश में घने बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।