ऑपरेशन सिंदूर का 5 मिनट 50 सेकेंड का वीडियो: 3 महीने बाद पहली बार हुआ जारी, देखिए पाकिस्तान में तबाही


नई दिल्ली– 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 6 और 7 मई की रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च कर पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकियों के 9 ठिकानों को पूरी तरह तबाह कर दिया। भारतीय वायुसेना (IAF) ने अब इस ऑपरेशन का 5 मिनट 50 सेकेंड का वीडियो जारी किया है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे आतंक के ठिकानों को सटीक निशाने से मिटा दिया गया।
9 आतंकी ठिकाने चकनाचूर
इस एयर स्ट्राइक में लश्कर-ए-तैयबा के हेडक्वॉर्टर से लेकर जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के अड्डे तक को खत्म कर दिया गया। ध्वस्त किए गए ठिकानों में शामिल हैं—
मरकज सुभान अल्लाह, बहावलपुर
मरकज तैयबा, मुरीदके
सरजल तेहरा कलां
महमूना जोया, सियालकोट
मरकज अहले हदीस, बरनाला
मरकज अब्बास, कोटली
मस्कर राहील शाहिद, कोटली
शावई नाला कैंप, मुजफ्फराबाद
सैयदना बिलाल कैंप, मुजफ्फराबाद
इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए और पाकिस्तान के कई एयरबेस भी बर्बाद हुए।
पाक के 5 फाइटर जेट मार गिराए
वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल सिंह ने पहली बार आधिकारिक तौर पर पुष्टि की कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 5 पाकिस्तानी फाइटर जेट और एक बड़ा इंटेलिजेंस एयरक्राफ्ट मार गिराया गया। उन्होंने दो तस्वीरें भी साझा कीं—हमले से पहले और बाद की—जिनमें पाकिस्तान को हुआ भारी नुकसान साफ नजर आया।
‘अगला युद्ध जल्द हो सकता है’ — आर्मी चीफ
भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान से जल्द ही युद्ध हो सकता है और सेना उसी के अनुसार तैयारी कर रही है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सरकार ने सेना को फ्री हैंड दिया था और यह अभियान रणनीतिक चालों के साथ चलाया गया था।