उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- भाजपा की दायित्वों की फर्जी सूची वायरल होने पर भाजपा ने लिया संज्ञान, बताया भ्रामक और तथ्यहीन।

उत्तराखंड न्यूज़ – प्रदेश की धामी सरकार में दायित्व बांटे जाने की चर्चाओं के बीच सोशल मीडिया पर एक सूची वायरल हो गई। सूची संज्ञान में आने के बाद प्रदेश भाजपा ने इसे भ्रामक और तथ्यहीन करार दिया है। दायित्वधारियों की वायरल सूची में भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं। सूची में कई नाम पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थकों के बताए जा रहे हैं।

वही मंगलवार को भाजपा के सियासी हलकों में यह चर्चा गर्म रही कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अगले हफ्ते तक दायित्वों की घोषणा कर देंगे। इस चर्चा ने तब जोर पकड़ा जब सोशल मीडिया पर पार्टी की प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा के बयान से जुड़ी यह खबर वायरल हुई। रेखा वर्मा के हवाले से जारी खबर में अगले सप्ताह तक दायित्वों की घोषणा होने की संभावना जताई गई है। इस बीच सोशल मीडिया पर दायित्वधारियों की एक सूची भी वायरल हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- यहाँ निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे 64 कार्मिकों पर होगी अब FIR, जिला अधिकारी ने दिए कार्यवाही के निर्देश

इस सूची में पार्टी के वरिष्ठ नेता बलराज पासी, ज्योति प्रसाद गैरोला, देवेंद्र भसीन, सुरेश भट्ट, कैलाश पंत, विनोद उनियाल, सुभाष बड़थ्वाल, मोहन पाठक, केदार जोशी, चंडी प्रसाद भट्ट, सरोज डिमरी, दीपक मेहरा, ऋषिराज डबराल, राजेंद्र अंतवाल, राम सुंदर नौटियाल, निदेश आर्य, डॉ. जयपाल सिंह, देवेंद्र ढेला, कर्नल अजय कोठियाल, प्रदीप बिष्ट, रमेश गड़िया, सौरभ थपलियाल, सुमन काशमी, हरक सिंह नेगी, अशोक नबयिल, गोविंद पिल्खवान, भगवत प्रसाद, तेलूराम चिनलिया, सुरेंद्र मोघा, मूरतराम शर्मा, श्यामवीर सैनी, नगीना रानी, मुन्नी देवी, विनय रुहेला, शिव सिंह बिष्ट, रेणु अधिकारी, अनुराधा वालिया, अनिल गोयल, विनय गोयल, अनिल डब्बू, शांति मेहरा, रामचंद्र गौड, सुरेश जैन समेत कई अन्य भाजपा नेताओं के नाम शामिल हैं, जिनके नाम के सामने अलग-अलग दायित्व लिखे गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में हुए सड़क हादसे में दो की मौत, वही घायलों को लाया गया एसटीएच हल्द्वानी

वही भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से सरकार में दायित्वधारियों के नाम से वायरल सूची को अफवाह बताया गया है। उन्होंने कहा कि संगठन व सरकार ने दायित्वधारियों को लेकर ऐसी कोई भी सूची जारी नहीं की है। उन्होंने सूची को भ्रामक और तथ्यहीन बताया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून – प्रदेश में गुलदार के हमलों पर सीएम धामी गंभीर, प्रभावित क्षेत्रों में चौबीसों घंटे अलर्ट मोड में रहे विभाग, और प्रभावी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए

वही धामी सरकार में पिछले कई महीनों से दायित्वों के बंटवारे का इंतजार हो रहा है। प्रदेश नेतृत्व ने मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद सूची फाइनल कर केंद्रीय नेतृत्व को भेज दी है। प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट जल्द दायित्व बांटे जाने के संबंध में कई बार बयान दे चुके हैं। लेकिन अभी दायित्वों का आवंटन नहीं हुआ है। इससे पार्टी के भीतर दायित्व चाहने वाले नेताओं में लगातार बेचैनी बढ़ रही है।