उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,राष्ट्रीयहल्द्वानी

बिन्दुखत्ता के सार्थक सम्मल ने यह परीक्षा पास कर किया क्षेत्र का नाम रोशन

लालकुआं।

बिन्दुखत्ता निवासी सार्थक सम्मल का आर्मी स्कूल शिमला में हुआं चयन । इस चयन पर सार्थक के पिता किशन सम्मल निवासी शास्तीनगर बिन्दुखत्ता द्वारा बताया गया कि उनके बेटा हिमालयन पब्लिक स्कूल किच्छा में कक्षा 5 के छात्र थे आज आये परिणामो उनके बेटे का चयन आर्मी पब्लिक स्कूल डगशई शिमला में कक्षा 6 के लिए चयन हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ 12 साल के लड़के ने मरने से पहले पिता और फिर दो भाईयों को काटा, जानिए दस दिनों में उसके साथ क्या हुआ

उनका बेटा बचपन से पढने में कुशाग्र था और उसकी कैचिंग पॉवर बहुत अच्छी है इसी को देखते हुए हुए उन्होने उसे सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया। पहली बार में ही सार्थक का चयन आर्मी स्कूल में हो गया। सार्थक की माता शीतल सम्मल आंगनबाडी कार्यकर्ती है। उन्होने कहा कि सार्थक के आर्मी कूल में चयन उनके परिवार के लिए गौरव की बात है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) फर्जी इंश्योरेंस कराने वालों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी

सार्थक के चयन पर केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भटट, विधायक मोहन बिष्ट, पूर्व विधायक हरीश चन्द्र दुर्गापाल, नवीन दुम्का, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हेमन्त द्विवेदी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजीव शर्मा, पूर्व चैयरमैन नैनीताल दुग्ध संघ भरत नेगी, वरिष्ठ भाजपा नेता शेखर सम्मल, बलवन्त सम्मल, देवेन्द्र जग्गी, पी एस खत्री, व्यापार मण्डल अध्यक्ष दिवान बिष्ट, भाजपा मण्डल अध्यक्ष जगदीश पन्त महामंत्री रमेश कुनियाल, बलवन्त खोलिया समेत कई लोगो ने बधाई दी है।