उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: भाजपा ने ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए सभी जिलों में प्रभारी किए तैनात

देहरादून न्यूज– उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है। पार्टी ने ब्लॉक प्रमुख पदों पर कब्जा जमाने के लिए संगठन के स्तर पर रणनीतिक रूप से मजबूत दांव चला है। पार्टी ने अपने समर्थित प्रत्याशियों के लिए चुनावी रणनीति तैयार करने और उन्हें जीत दिलाने की जिम्मेदारी जिलावार चुनाव प्रभारियों को सौंप दी है।

 

 

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने जानकारी दी कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर सभी जिलों में चुनाव प्रभारी घोषित कर दिए गए हैं, जो संबंधित ब्लॉकों में चुनाव संचालन की पूरी जिम्मेदारी संभालेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :(दीजिए बधाई) हल्दूचौड़ की अंशु ने सीबीएसई नॉर्थ जोन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, अपनी प्रतिद्वंदी बुलंदशहर की माही को 4-1 से हराया

 

 

गढ़वाल मंडल में तैनात किए गए प्रमुख चुनाव प्रभारी:
उत्तरकाशी में नौगांव के लिए डॉ. विजय बडोनी, पुरोला के लिए सत्ये सिंह राणा, मोरी के लिए नारायण सिंह चौहान, चिन्यालीसैंण के लिए जगत सिंह चौहान, भटवाड़ी के लिए राम सुंदर नौटियाल, डूंडा के लिए धन सिंह नेगी को प्रभारी बनाया गया है।

 

चमोली जिले में दसौली से लेकर गैरसैंण और कर्णप्रयाग तक विभिन्न ब्लॉकों के लिए वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है, जिनमें हरक सिंह नेगी, रामचंद्र गौड़, समीर मिश्रा, गजेंद्र रावत, विनोद नेगी, कृष्ण मणि थपलियाल प्रमुख हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ जय राम आश्रम में यूट्यूबर तन्नू रावत का विवादित वीडियो, हिंदू संगठनों ने जताया कड़ा विरोध

 

रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून और पौड़ी जिलों के ब्लॉकों में भी अनुभवी नेताओं को प्रभारी बनाकर मैदान में उतारा गया है।

 

 

कुमाऊं मंडल के लिए घोषित प्रभारियों की सूची भी जारी:
धारचूला से लेकर खटीमा तक के ब्लॉकों में भी भाजपा ने ताकतवर नेताओं को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों में हर ब्लॉक के लिए अलग-अलग नेताओं की तैनाती की गई है।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- राज्य स्तरीय विद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयुक्त दीपक रावत ने किया शुभारंभ, शिक्षक संगठन जिलाध्यक्ष की मौजूदगी बनी चर्चा का विषय

इनमें धन सिंह धामी, गणेश भंडारी, बसंत जोशी, इंद्र सिंह फरस्वाण, गौरव पांडे, शंकर पांडे, दीपक मेहरा, मोहन पाल, प्रदीप जनौटी, गोपाल रावत, तरुण बंसल, गुंजन सुखीजा, राम मेहरोत्रा, विवेक सक्सेना, प्रदीप बिष्ट, दिनेश आर्य, दान सिंह रावत और उत्तम दत्ता प्रमुख रूप से शामिल हैं।

 

 

भाजपा द्वारा की गई यह व्यापक रणनीतिक नियुक्ति पंचायत चुनाव में संगठन की सक्रियता को दर्शाती है। पार्टी का उद्देश्य है कि गांव स्तर तक संगठन की पकड़ मजबूत हो और लोकतंत्र की नींव को और सशक्त किया जाए।