उत्तराखण्डगढ़वाल,

ऋषिकेश-नीलकंठ मार्ग पर चट्टान गिरने से सड़क बाधित, ट्रक दबा; चालक समेत दो लापता, दो घायल

ऋषिकेश न्यूज़- लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में गरुड़ चट्टी पुल से आगे नीलकंठ मार्ग पर मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां अचानक चट्टान टूटकर सड़क पर आ गिरी, जिससे करीब 30 मीटर सड़क पूरी तरह से बाधित हो गई। मलबे की चपेट में मौके पर खड़ा एक ट्रक भी आ गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) उत्तराखंड वन विभाग में 58 अधिकारियों के हुए तबादले, लिस्ट हुई जारी

 

 

हादसे में ट्रक के मलबे के नीचे दबने या नदी में गिरने की आशंका जताई जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक समेत दो लोग लापता हैं, जबकि दो लोग घायल हुए हैं। घायलों की पहचान मुशीर निवासी टांडा भनेड़ा, मंगलौर, जिला हरिद्वार और अजीत निवासी सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ तालाब में डूबने से पिता- पुत्र की हुई मौत, गांव में छाया मातम

 

 

थाना अध्यक्ष लक्ष्मण झूला संतोष पैथवाल ने बताया कि ट्रक का टायर पंचर होने के कारण वह सड़क किनारे खड़ा था। इस दौरान अचानक चट्टान गिरने से ट्रक मलबे की चपेट में आ गया। लापता लोगों की शिनाख्त की जा रही है। मौके पर जेसीबी मशीन से मलबा हटाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है, ताकि फंसे लोगों की तलाश की जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ रेरा पर हुई किसानों और डीडीए की बैठक बेनतीजा, प्राधिकरण के खिलाफ महापंचायत का ऐलान।

 

 

प्रशासन ने घटना स्थल के आसपास आवाजाही रोक दी है और यात्रियों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील की है।