उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- बनभूलपुरा हिंसा के 2 वांटेड सहित 10 और गिरफ्तार, दो जरिकेन में नौ लीटर पेट्रोल मिला

हल्द्वानी न्यूज़: आज पकड़े गए दंगाई में तस्लीम कुरेशी पुत्र साबिर कुरेशी उम्र 25 वर्ष निवासी मलिक का बगीचा, वार्ड नं0-31, थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल। (नामजद), वसीम सिद्दीकी उर्फ हप्पा पुत्र अनीश अहमद उम्र 38 वर्ष निवासी ला०नं0-18, वार्ड नं0-24, कारी बाबा मदरसा के पास, थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल। (नामजद), मौ० शुऐब पुत्र सईद अहमद उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ला0नं0-14 गफ्फारी मस्जिद के पीछे पाकड के पेड के पास थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल। अभियुक्त के कब्जे से पीएसी जवान से लूटे गये 02 अदद जिन्दा कारतूस (एसएलआर 7.62 एमएम) बरामद।, अनस पुत्र यासीन निवासी लाइन न0-16, बनभूलपुरा , अयान पुत्र अकील अहमद उम्र-19 वर्ष, निवासी लाइन न० 16, आजाद नगर, बनभूलपुरा, अरबाज पुत्र हसीन अहमद उम्र 20 वर्ष निवासी ला०नं0-17, शराफत अण्डे वाली गली थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन प्रक्रिया आज से हुई शुरू, पहले दिन ग्राम प्रधान, BDC के इतने बिके नामांकन पत्र

अभियुक्त अरबाज द्वारा पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त शहजाद /फैजान को पैट्रोल बम बनाने के लिए पैट्रोल उपलब्ध कराया गया था।आरोपी अरबाज के घर से 02 जरकीनों में लगभग 09 लीटर पैट्रोल बरामद किया गया।, शहराज हुसैन पुत्र अशफाक हुसैन, उम्र-29 वर्ष निवासी नई बस्ती निकट नमरा मैरिज हॉल के पास थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल मौ० वसीम पुत्र अब्दुल गफ्फार उम्र 35 वर्ष निवासी नई बस्ती निकट ताज मस्जिद के पास थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) सीएम धामी ने लगातार हो रहे गुलदार के हमलो पर जताई चिंता, मानव-वन्यजीव संघर्ष वाले क्षेत्रों में 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहे वन विभाग

नाजिम पुत्र मो० उमर निवासी- नई बस्ती बनभूलपुरा उम्र- 30 वर्ष, मो० उजैर पुत्र मो० तुफैल निवासी- लाईन न० -11 आजादनगर उम्र- 23 वर्ष शामिल है। जिन्हें आज गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ दून पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, लूट की घटना में शामिल था आरोपी