उत्तर प्रदेश

होली के आने लगे रुझान, यहाँ ठंडाई पीने के बाद अजान देने लगे ‘मिश्रा जी’, वीडियो देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी

होली का रंग चढ़े तो इंसान क्या-क्या कर जाए, कोई भरोसा नहीं। ऐसा ही कुछ हुआ मिश्रा जी के साथ, जब उन्होंने भांग के घूंट लगाए और लगे अजान देने। भांग के नशे में घर से बाहर निकलकर उन्होंने इतनी तल्लीनता से अजान देनी शुरू कर दी कि लोग भी कन्फ्यूज हो गए कि होली चल रही है या ईद आ गई। इस मजेदार वीडियो में देखा जा सकता है कि मिश्रा जी पूरे सुर में अजान दे रहे हैं, वहीं आस-पास के लोग ठहाके लगा रहे हैं।

मिश्रा जी का किसी ने वीडियो बना लिया और फिर क्या था सोशल मीडिया पर मिश्रा जी छा गए। इंटरनेट पर मिश्रा जी के जमकर मजे लिए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मौत थी इंतजार में, गाड़ी थी रफ्तार में, गूगल मैप ने पहुंचा दिया यमराज के पास

 

 

भांग पीकर जोर जोर से अजान देने लगे मिश्रा जी

दरअसल, वायरल वीडियो पटना के मीठापुर क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां वायरल वीडियो के मुताबिक राजेश मिश्रा नाम के एक शख्स को भांग का नशा इस कदर चढ़ा कि भाई साहब अचानक से अपना धर्म भूल बैठे और लगे अजान देने। जी हां, भांग मिश्रा जी के दिमाग में इस कदर चढ़ी कि फिर उतारे नहीं उतरी। मिश्रा जी अपने होशो हवास में ईद और होली के बीच फर्क करना भूल बैठे और जाने अनजाने में ही सही, गंगा जमुनी तहजीब की गूंज बुलंद कर गए।

यह भी पढ़ें 👉  महाकुंभ में भीषण आग, कई सिलेंडर फटे, गीता प्रेस के शिविर में दर्जनों टेंट जलकर खाक, सीएम योगी भी पहुंचे

 

खींचती रही पत्नी, नहीं माना शख्स

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नशे में धुत शख्स अपने घर के बाहर जोर जोर से अल्लाहु अकबर के नारे लगा रहा है। घर के बाहर खड़े लोग मिश्रा जी का वीडियो बनाते हुए ठहाके लगा रहे हैं, तो उधर मिश्रा जी की पत्नी उन्हें खींचकर घर में ले जाने की कोशिश कर रही है। लेकिन मिश्रा जी के दिमाग में भांग की ठंडई घर कर चुकी है और अब वो पूरी अजान देकर ही घर में घुसने के मूड में नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ बीच सड़क पर कुर्सी लगाकर बन रहा था नवाब, ट्रक वाले ने टक्कर मारकर जमीन पर गिराया, देखे वीडियो

 

 

रूह अफजा में भांग मिलाओगे तो यही होगा, बोले यूजर्स

वीडियो को सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा…गुरुजी ठंडाई की जगह रूह अफजा में भांग घोलेगे तो यही होगा। एक और यूजर ने लिखा…मिश्रा जी, होश में आओ, होली है, ईद नहीं। तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…मिश्रा जी ने मौज कर दी।