उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड में बड़े स्तर पर IAS-PCS अधिकारियों में फेरबदल, दीपक रावत का भी कद बढ़ा, बने मुख्यमंत्री के सचिव

उत्तराखंड में बुधवार को बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। इसके तहत कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं. हरिद्वार और देहरादून समेत कई जिलों के डीएम बदले गए हैं तो वहीं कई अधिकारियों के कद में बढ़ोतरी हुई है।

कुमाऊं मंडल के कमिशनर दीपक रावत की प्रशासनिक ताकत को बढ़ाते हुए उन्हें मुख्यमंत्री के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

बुधवार देर रात को इस संबंध में प्रशासनिक आदेश जारी कर दिया गया। इनमें कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को मुख्यमंत्री के सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है। दीपक रावत अपने काम करने के खास तरीके के लिए जाने जाते हैं. वो आम लोगों की जन समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करते हैं जिससे सरकार की पूरे लोगों में छवि में सुधार हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट को भ्रात शोक

इन IAS-PCS अधिकारियों का फेरबदल
मौजूदा प्रशासनिक फेरबदल के मुताबिक आईएएस हरिश्चंद्र सेमवाल अब नए आबकारी आयुक्त होंगे। झरना कमठान को महानिदेशक विद्यालय शिक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। सविन बंसल, देहरादून के डीएम बनाए गए हैं। विनोद गिरी को पिथौरागढ़ डीएम बनाया गया है। बागेश्वर की डीएम अनुराधा पाल को अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा बनाया गया है। धीराज सिंह गर्ब्याल की जगह कर्मेंद्र सिंह हरिद्वार का डीएम बनाए गए हैं। आशीष भटगई को डीएम बागेश्वर की ज़िम्मेदारी संभालेंगे। चमोली के डीएम हिमांशु खुराना का तबादला मुख्य कार्याधिकारी पीएमजीएसवाई व सचिव सेवा का अधिकार आयोग के पद पर किया है, अब उनकी जिम्मेदारी संदीप तिवारी को दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में अब खुले में नही बेच सकेंगे पटाखे, सिटी मजिस्ट्रेट ने जारी किये निर्देश, तय किया जाएगा पटाखे बेचने का स्थान

इनके अलावा कई अधिकारियों की ज़िम्मेदारियां कम कर दी गई है। रमेश कुमार सुधांशु से प्रमुख सचिव राजस्व से हटाया गया, ललिरन रैना से प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण और वक़्फ़ विकास निगम से हटाया, आर मीनाक्षी सुंदर को सचिव सीएम और श्रम से हटाया, क्लेश बगौल से सचिव उच्च शिक्षा, सी रविशंकर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी UCADA से, बंशीधर तिवारी से महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा से हटाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी तहसील दिवस पर प्राप्त हुई 38 शिकायतों को सम्बन्धित विभागों को किया प्रेषित, तहसील दिवस पर अनुपस्थित रहे इन विभागों पर कार्यवाही को लिखा गया

आईएएस प्रकाश चंद्र को निदेशक समाज कल्याण, आकांक्षा कोण्डे को हरिद्वार का मुख्य विकास अधिकारी, आईएएस मनीष कुमार अधिशासी निदेशक ग्राम्य विकास उधमसिंह नगर, प्रतीक जैन को महानिदेशक आयुक्त उद्योग, आईएएस जयकिशन को उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण, अभिनव शाह को मुख्य विकास अधिकारी देहरादून, दीपक सैनी को मुख्य विकास अधिकारी चमोली, पीसीएस रामदत्त पालीवाल को निदेशक मंडी परिषद, पीसीएस बीएस चलाई को निदेशक प्रशासन एवं मॉनिटरिंग गोविंद बल्लभ पंत यूनिवर्सिटी, सुंदर लाल को मुख्य विकास अधिकारी उत्तरकाशी, गिरीश गुणवंत को मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी बनाया गया है।