उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी :(बड़ी खबर) घर से निकलने से पहले ध्यान दें! शहर का कल ये रहेगा रूट प्लान

कल दिनांक 23.03.2025 को एम०बी० इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सम्मिलित होने वाली बसों हेतु रूट प्लान एवं पार्किंग व्यवस्था

 

▪️बरेली रोड से आने वाली एवं कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाली समस्त बसों को तीनपानी से सीधे सिंधी चौराहा से रोडवेज चौराहा से तिकोनिया चौराहा होते डिग्री कॉलेज तिराहा से कुल्यालपुरा होते हुए एम०बी० इंटर कॉलेज गेट पर कार्यकर्ताओं को उतारकर सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहा से महारानी होटल तिराहा होते हुए आवास विकास से ठंडी सड़क / बीरसिवा स्कूल से शीशमहल तक रोड के दोनों ओर पार्क करेंगे।

 

▪️रामपुर रोड से आने वाली एवं कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाली समस्त बसों को एफ०टी०आई० तिराहा से डायवर्ट कर गांधी इंटर कॉलेज तिराहा होते हुए सिधी चौराहा होते हुए तिकोनिया से कॉलेज तिराहा से कुल्यालपुरा होते हुए एम०बी० इंटर कॉलेज गेट पर कार्यकर्ताओं को उतारकर सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहा से महारानी होटल तिराहा होते हुए आवास विकास से ठंडी सड़क / बीरसिवा स्कूल से शीशमहल तक रोड के दोनों ओर पार्क करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ ट्रैक्टर के नीचे आने से 4 साल की मासूम बच्ची की हुई मौत

 

▪️कालाढूंगी / रामनगर की ओर से आने वाली एवं कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाली समस्त बसों को लालडॉट तिराहा से मुखानी चौराहा से नहर कवरिंग रोड होते हुए महेन्द्र सिंह अधिकारी जी के प्लाटिंग एरिया में पार्क करेंगे अथवा कालाढुंगी तिराहा से रोडवेज चौराहा होते हुए तिकोनिया से कॉलेज तिराहा से कुल्यालपुरा होते हुए एम०बी० इंटर कॉलेज गेट पर कार्यकर्ताओं को उतारकर सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहा से महारानी होटल तिराहा होते हुए आवास विकास से ठंडी सड़क / बीरसिवा स्कूल से शीशमहल तक रोड के दोनों ओर पार्क करेंगे।

 

▪️चोरगलिया रोड / पर्वतीय क्षेत्र की ओर से आने वाली एवं कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाली समस्त बसों को चोरगलिया रोड से नारीमन तिराहा से हाईडिल तिराहा से आवास विकास तिराहा होते हुए कॉलेज तिराहा से कुल्यालपुरा होते हुए एम०बी० इंटर कॉलेज गेट पर कार्यकर्ताओं को उतारकर सरस्वती रॅस्टोरेंट तिराहा से महारानी होटल तिराहा होते हुए आवास विकास से ठंडी सडक/बीरसिवा स्कूल से शीशमहल तक रोड के दोनों ओर पार्क करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- समूह-ग के तहत अपर निजी सचिव भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहां एक क्लिक में जानिए पूरी जानकारी

 

नोट– ठंडी सडक और बीरसिवा से शीशमहल तक पार्किंग भर जाने पर कार्यक्रम में सम्मलित होने वाली बसों को महेन्द्र सिंह अधिकारी जी के प्लाटिंग एरिया में पार्क की जायेंगी।

 

👉 *पार्किंग व्यवस्था*

▪️ वीवीआईपी/पुलिस/प्रशासन के अधिकारियों/आयोजनकर्ताओं/पत्रकार बंधुओं हेतु पार्किंग एम०बी० इंटरकालेज मुख्य मैदान

 

▪️ बसों हेतु पार्किंग
*1.* ठंडी सड़क (50 बस)
*2.* वीरशिवा स्कूल से शीशमहल तक रोड के दोनों ओर(50 बस)
*3.* महेंद्र सिंह अधिकारी प्लाटिंग एरिया, महिला डिग्री कॉलेज के पीछे(75 बस)

 

 

▪️ *जनता पार्किंग हल्के वाहन*
*1.* परख इमेजिंग सेंटर/ठंडी सड़क ( 200 कार)
*2.* बीरशिवा स्कूल(30 कार 100 बाइक)
*3.* क्वींस पब्लिक स्कूल(50 कार)
*4.* महिला डिग्री कॉलेज(500 बाइक)

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- नैनीताल जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी ने भीमताल विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की ली समीक्षा बैठक

 

जीरो जोन / बैरियर ड्यूटी

– जगदम्बा नगर पानी की टंकी से कुल्यालपुरा चौराहा की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

– कलावती चौराहा नवाबी रोड से कुल्यालपुरा चौराहा की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

– तिकोनिया चौराहा से कैनाल रोड होते हुए कुल्यालपुरा चौराहा की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

– डिग्री कॉलेज तिराहा से कुल्यालपुरा चौराहा की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

– सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहा से कुल्यालपुरा चौराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पुर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

 

 

*मीडिया सैल*
*नैनीताल पुलिस।*