Uncategorizedअंतरराष्ट्रीय

वायरल वीडियो- ‘मुझे मारेगी तू, इतना फोड़ूंगी न तुझे मैं…’, दिल्ली मेट्रो में महिलाओं के बीच जमकर चले लात, घूंसे और थप्पड़, वीडियो

दिल्ली मेट्रो फाइट वायरल वीडियो– सोशल मीडिया पर अक्सर दिल्ली मेट्रो में महिलाओं की लड़ाई का वीडियो देखने को मिलता है। सीट के लिए महिलाओं को आपस में लड़े हुए देखा जाता है। अब एक बार फिर महिलाओं की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो महिलाएं आपस में गाली-गोलौज और मारपीट कर रही हैं। 

मेट्रो में लोग महिलाओं का बीच-बचाव करने की जगह चुपचाप तमाशा देख रहे हैं और अपने मोबाइल में लड़ाई का वीडियो बना रहे हैं। मारपीट वाले वीडियो में आप देख सकते हैं कि सीट को लेकर दो महिलाओं के बीच बहस हो रही है। बहस इतनी बढ़ जाती है कि हाथापाई तक मामला पहुंच जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- ( बड़ी खबर) कोर्ट ने मुख्यमंत्री को किया तलब, जाने पूरा मामला

वीडियो में मेट्रो के गेट के पास एक महिला खड़ी है और सीट पर बैठी दूसरी महिला से कहती है कि जिसको तुझे बुलाना है उसे बुला, इतना कहने के बाद वह उस महिला को धक्का दे देती है। इसके बाद दूसरी महिला गेट पर खड़ी महिला को मारने लगती है और उसके कंधे पर थप्पड़ मारती है। फिर जवाब में पहली महिला भी दूसरी को थप्पड़ जड़ देती है। 

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में महसूस हुए भूकंप के झटके, अफगानिस्तान रहा भूकंप का केंद्र

इस दौरान वह कही रही है कि मेरे ऊपर हाथ उठाती है, तू अब जेल में जाएगी। यह कहकर पहली ने दूसरी महिला को फिर से थप्पड़ जड़ देती। फिर दूसरी महिला ने पहली को टांग अड़ाकर गिराने की कोशिश की। इतना फोड़ूंगी न तुझे…।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- सीएम धामी ने रक्षा बंधन से पहले महिला समूहों को 'मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना' का दिया तोहफा।

इसके बाद पहली ने दूसरी को मारने की कोशिश करती है और वह कहती है मैं एक सिंगर हूं।  मुझे मारेगी, इतना फोड़ूंगी न तुझे। इसके बाद वह उसे गिरफ्तार करवाने की धमकी देती है। इस लड़ाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।  इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर unfilterdelhi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस पर लोग खूब कमेंट्स भी कर रहे हैं।