दिल्ली मेट्रो में अब हुई WWE वाली फाइट, एक युवक ने दूसरे युवक पर जमकर बरसाए घुसे, देखे वीडियो
सोशल मीडिया पर यूं तो कई सारे कलेश देखने को मिलते हैं जिनमें कुटाई, ठुकाई बाल नोच प्रतियोगिता, लात घूंसे सभी देखने को मिल जाते हैं। लेकिन जहां बात आती है दिल्ली मेट्रो की तो ये कलेश और लड़ाई और भी ज्यादा रौद्र रूप ले लेती है।
हाल ही में दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां पर दो लड़के एक दूसरे के साथ WWE खेलते दिखाई दे रहे हैं। यहां पर ब्लैक टीशर्ट डाले दो लड़के एक दूसरे को धक्का देकर सीने और छाती पर घूंसे मारते दिखाई दे रहे हैं। जिसे देखकर यकीनन आपको WWE की याद आ जाएगी।
दरअसल, दिल्ली मेट्रो में चल रही इस लड़ाई को देखने के बाद आपको बॉलीवुड के गाने ” बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुब्हान अल्लाह” की याद आ जाएगी। यहां चल रहे WWE में दो लड़के आमने सामने हैं जिनमें से एक लंबा है और एक उससे कम हाईट का है। लेकिन शुरू से ही कम हाइट वाला शख्स लंबे शख्स पर हावी रहता है। किसी बात को लेकर छिड़ी बहस हाथापाई पर पहुंच जाती है और उसके बाद छोटी हाइट वाला शख्स अपने सामने वाले शख्स को जोरदार धक्का देकर पीछे धकेल देता है और फिर उसकी छाती पर लगातार घूंसे मारता है।
पहला राउंड छाती पर घूसे मारने का होता है जो साथ चल रही लड़की के किसी तरह समझाने पर खत्म हो जाता है। इसके बाद मार खा चुका शख्स हावी होने की कोशिश करता ही है कि फिर से छोटी हाइट वाला शख्स उसे धक्का देकर जमीन पर पटक देता है और फिर शुरू होती है कुश्तम पछाड़। जमीन पर पटक कर इस बार घूंसे छाती पर नहीं बल्कि नाक और मुंह पर मारे जाते हैं। जिसके बाद कथित तौर पर शख्स की नाक से खून निकलते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो को Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 92 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है, ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा…कैमरामैन को कभी डर नहीं लगता, वो मरने से भी नहीं डरता। एक और यूजर ने लिखा…इन लोगों का को बिग बॉस ही खत्म नहीं हो रहा है। तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…दिल्ली मेट्रो का बहुत बुरा हाल इन लोगों ने बनाया हुआ है।