Uncategorizedअंतरराष्ट्रीय

कुकर से होगा कमाल, अब मिनटों में गरमा-गरम रोटी बनाने का नया तरीका, देखे वीडियो में रोटी बनाने का तगड़ा उपाय

मिनटों में गरमा-गरम रोटी बनाने का नया तरीका, कुकर से होगा कमाल, देखे वीडियो में रोटी बनाने का तगड़ा उपाय। आज हम जानेंगे कि प्रेसर कुकर से गर्म रोटी कैसे मिलती है।

रोटी बनाना अगर आपको एक बड़ा काम लगता है तो आज हम एक ऐसा वीडियो देखने वाले हैं जिसमें किचन के कई टिप्स बताए गए हैं। साथ ही साथ उसमें कुकर से गरमा गरम रोटी मिलने का तरीका भी बताया है तो आईए देखते हैं कि प्रेशर कुकर से कैसे रोटियां मिलेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) 700 सदस्यों के श्रमदान एवं आर्थिक सहयोग से चल रहा है गायत्री शक्तिपीठ के विशाल भवन का निर्माण

आसानी से कम समय में ढेर सारी रोटियां बनाने का कई तरीका देख चुके हैं। इसी कड़ी में आज हम एक नई ट्रिक लेकर आए हैं। जिसमें प्रेशर कुकर का इस्तेमाल करके गरमा गरम रोटियां मिल रही है। दरअसल, नीचे लगी वीडियो में यह दिखाया गया है कि अगर रात में आप ज्यादा रोटियां बना लेते हैं तो सुबह वह रोटियां कड़क या किसी तरह की महक आ रही है तो आप उसे एक स्टील के टिफिन में रखेंगे और गैस पर चढ़ाएंगे फिर उसमें तली में नीचे थोड़ा-सा पानी डालेंगे। उसके ऊपर इससे रोटी वाली स्टील के टिफिन को रखेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  (बडी उपलब्धि) एलबीएस की बबीता लेंगी दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा

उसके बाद कुकर को बंद कर देंगे फिर 10-15 मिनट बाद आप उस टिफिन को निकालेंगे और देखेंगे की सारी रोटियां एकदम गरम और ताजी हो जाएंगी। यहां पर आपको यह ध्यान देना है कि कुकर में आप स्टील की टिफिन ही रखेंगे प्लास्टिक की नहीं और कुकर गर्म रहेगा तो आप थोड़ा-सा ध्यान देंगे कि आपके हाथ ना जले। आइये वीडियो में देखिए कैसे सारी चीज आपको करके दिखाई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  खनन रॉयल्टी लेकर नया अपडेट, खनन व्यवसायियों का शिष्टमंडल देहरादून रवाना