Uncategorizedअंतरराष्ट्रीय

कुकर से होगा कमाल, अब मिनटों में गरमा-गरम रोटी बनाने का नया तरीका, देखे वीडियो में रोटी बनाने का तगड़ा उपाय

मिनटों में गरमा-गरम रोटी बनाने का नया तरीका, कुकर से होगा कमाल, देखे वीडियो में रोटी बनाने का तगड़ा उपाय। आज हम जानेंगे कि प्रेसर कुकर से गर्म रोटी कैसे मिलती है।

रोटी बनाना अगर आपको एक बड़ा काम लगता है तो आज हम एक ऐसा वीडियो देखने वाले हैं जिसमें किचन के कई टिप्स बताए गए हैं। साथ ही साथ उसमें कुकर से गरमा गरम रोटी मिलने का तरीका भी बताया है तो आईए देखते हैं कि प्रेशर कुकर से कैसे रोटियां मिलेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  जाने नकल विरोधी कानून के प्रति युवाओं की आभार रैली में क्या बोले सीएम धामी, परीक्षाओं में इंटरव्यू व्यवस्था खत्म करने का ऐलान

आसानी से कम समय में ढेर सारी रोटियां बनाने का कई तरीका देख चुके हैं। इसी कड़ी में आज हम एक नई ट्रिक लेकर आए हैं। जिसमें प्रेशर कुकर का इस्तेमाल करके गरमा गरम रोटियां मिल रही है। दरअसल, नीचे लगी वीडियो में यह दिखाया गया है कि अगर रात में आप ज्यादा रोटियां बना लेते हैं तो सुबह वह रोटियां कड़क या किसी तरह की महक आ रही है तो आप उसे एक स्टील के टिफिन में रखेंगे और गैस पर चढ़ाएंगे फिर उसमें तली में नीचे थोड़ा-सा पानी डालेंगे। उसके ऊपर इससे रोटी वाली स्टील के टिफिन को रखेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  जब तक रेट नहीं तब तक गेट नहीं की मांग को लेकर धरना 53 वे दिन जारी

उसके बाद कुकर को बंद कर देंगे फिर 10-15 मिनट बाद आप उस टिफिन को निकालेंगे और देखेंगे की सारी रोटियां एकदम गरम और ताजी हो जाएंगी। यहां पर आपको यह ध्यान देना है कि कुकर में आप स्टील की टिफिन ही रखेंगे प्लास्टिक की नहीं और कुकर गर्म रहेगा तो आप थोड़ा-सा ध्यान देंगे कि आपके हाथ ना जले। आइये वीडियो में देखिए कैसे सारी चीज आपको करके दिखाई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  आज के समय में हर कोई सोशल मीडिया पर फेमस होना चाहता है, इस वायरल वीडियो को देखकर तो इंसान की भूख ही मर जाएगी, ये वायरल Video हर किसी को कर देगा हैरान, देखे वीडियो